सोमवार, 10 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: “एडीसीपी सुधीर कुमार ने थाना जेवर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर दिए सख्त दिशा-निर्देश”!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: “एडीसीपी सुधीर कुमार ने थाना जेवर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर दिए सख्त दिशा-निर्देश”!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री साद मिया खान के पर्यवेक्षण में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री सुधीर कुमार ने सोमवार को थाना जेवर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा–निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान एडीसीपी ने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क और कम्प्यूटर कक्ष का जायजा लिया। उन्होंने अभिलेखों की स्वच्छता और सुव्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों को थाने की साफ–सफाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

एडीसीपी ने पुलिसकर्मियों को दंगा निरोधक उपकरणों व शस्त्रों की सही हैंडलिंग कराते हुए उन्हें नियमित रूप से साफ रखने और तत्परता से उपयोग के लिए तैयार रखने को कहा। महिला हेल्प डेस्क और साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों को शिकायतों को गंभीरता से लेकर पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए एडीसीपी सुधीर कुमार ने कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक आगंतुक के साथ सौम्य व्यवहार किया जाए तथा उनकी समस्याओं का शीघ्र एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना क्षेत्र में प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग और सघन चेकिंग अभियान चलाने पर भी बल दिया गया।

उन्होंने वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा लम्बित माल–मुकदमों व विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए पुलिसकर्मियों को दायित्वों के प्रति सतर्क और संवेदनशील बने रहने पर जोर दिया।।