शनिवार, 15 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: थाना बादलपुर का त्रैमासिक निरीक्षण: बेहतर पुलिसिंग, पारदर्शिता व जिम्मेदारी पर जोर!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: थाना बादलपुर का त्रैमासिक निरीक्षण: बेहतर पुलिसिंग, पारदर्शिता व जिम्मेदारी पर जोर!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर : सहायक पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल नोएडा द्वितीय श्रीमती दीक्षा सिंह ने पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 15.11.2025 को थाना बादलपुर का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की कार्यशैली, अभिलेखों के रखरखाव, पुलिसकर्मियों की सतर्कता और जनता से मिलने वाले फीडबैक का विस्तार से मूल्यांकन किया।

निरीक्षण के दौरान एसीपी द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय, हवालात, थाना मेस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्र कक्ष एवं शस्त्रागार का गहन निरीक्षण किया गया। उन्होंने थाना प्रभारी व हेड मोहर्रिर को निर्देशित किया कि—

  • मालखाने में लंबित माल का शीघ्र निस्तारण किया जाए।
  • थाना परिसर व बैरक की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
  • थाने में आने वाले आगंतुकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए।
  • लावारिस वाहनों की प्रक्रिया अनुसार नीलामी सुनिश्चित की जाए।

इसके अलावा साइबर हेल्प डेस्क और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए एसीपी ने डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि सभी पीड़ितों की तत्काल सहायता सुनिश्चित करें, प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों को रजिस्टर में नियमित रूप से दर्ज करें तथा उनका गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करें। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली महिलाओं का फीडबैक लेने पर भी जोर दिया।

थाना कार्यालय निरीक्षण में सभी रजिस्टरों को पूर्ण, अद्यतन और सही तरीके से रखने के निर्देश दिए गए। एसीपी ने थाना प्रभारी को आने वाले नागरिकों की समस्याओं को
संवेदनशीलता, मृदुभाषिता और गंभीरता से सुनने तथा सभी विवेचकों को लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपने दायित्वों के प्रति सतर्क, ईमानदार और कर्तव्यपरायण रहते हुए ड्यूटी करने पर विशेष बल दिया।।