शनिवार, 15 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: 150वीं जयंती पर जेवर में होगा यूनिटी मार्च, तैयारियों की कमान संभाली विधायक धीरेंद्र सिंह ने !!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: 150वीं जयंती पर जेवर में होगा यूनिटी मार्च, तैयारियों की कमान संभाली विधायक धीरेंद्र सिंह ने !!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: जेवर, गौतम बुद्ध नगर | 15 नवंबर 2025
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विधानसभा जेवर में आगामी 20 नवंबर को आयोजित होने वाले यूनिटी मार्च (पदयात्रा) की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए आज जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने रबूपुरा स्थित अपने आवास पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए गए कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक और सुव्यवस्थित रूप से आयोजित हो।
शिक्षा विभाग को स्कूली बच्चों व शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए गए।
लोक निर्माण विभाग को पदयात्रा मार्ग की मरम्मत, सफाई और अन्य आवश्यक कार्य समय रहते पूरा करने के लिए कहा गया।
स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, प्राथमिक चिकित्सा किट और ओआरएस पैकेट की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी आपात परिस्थिति से निपटा जा सके।

वहीं, पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने, रूट डायवर्जन तय करने, सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग स्थल पहले से तय करने के निर्देश दिए गए।
माय भारत के उप निदेशक शिवेंद्र सिंह को बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इसके साथ ही प्राधिकरण को कार्यक्रम स्थल और पदयात्रा मार्ग पर सफाई, पानी का छिड़काव, मोबाइल शौचालय, पेयजल और अन्य सार्वजनिक सुविधाएं मजबूत रखने के निर्देश दिए गए। जनता के लिए जलपान सहित आवश्यक व्यवस्थाओं को भी प्राथमिकता देने को कहा गया।

विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यह यूनिटी मार्च देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव का संदेश देने वाला महत्वपूर्ण आयोजन होगा। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की अपील की।

बैठक में उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, एसीपी सार्थक सेंगर, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, उपनिदेशक माय भारत शिवेंद्र सिंह सहित स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, प्राधिकरण और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।।