शनिवार, 15 नवंबर 2025

गौतम बुद्ध नगर में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, निस्तारण के लिए तैयारियां तेज!!

शेयर करें:

गौतम बुद्ध नगर में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, निस्तारण के लिए तैयारियां तेज!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 15 नवंबर 2025
डीएम वाॅर रूम गौतम बुद्ध नगर की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 13 दिसंबर 2025 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जाएगा। यह लोक अदालत मुख्यालय सहित सभी तहसीलों के न्यायालयों में एक साथ संचालित होगी।

राष्ट्रीय लोक अदालत की प्रभारी/नोडल अधिकारी चारुल यादव ने जनपद के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यह अवसर उन सभी लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है, जिनके न्यायिक या राजस्व संबंधी मामले आपसी सहमति से निपटाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में निम्न प्रकार के वादों का निस्तारण विशेष रूप से किया जाएगा—

  • आपराधिक शमनीय वाद
  • पारिवारिक मामले
  • मोटरयान दुर्घटना अधिनियम से संबंधित वाद
  • बिजली एवं पानी संबंधी विवाद
  • धारा 138 एनआई एक्ट के प्रकरण
  • भू-राजस्व वाद
  • सेवा संबंधी मामले
  • प्री-लिटिगेशन वाद
  • तथा सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण योग्य अन्य मामले

चारुल यादव ने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को त्वरित, सरल एवं आपसी सहमति से न्याय उपलब्ध कराना है। इसलिए जनसामान्य अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं।

उन्होंने सभी विभागीय एवं न्यायालय से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लोक अदालत की तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण संभव हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लंबित, चिन्हित एवं निस्तारण योग्य वादों की प्रकृतिवार सूची 19 नवंबर 2025 तक उनके कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए, जिससे उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को समय रहते भेजा जा सके।।