गौतमबुद्धनगर: संपूर्ण समाधान दिवस: तीनों तहसीलों में सुनी गई जनता की समस्याएँ, 142 में से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्ध नगर, 15 नवंबर 2025
जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गौतमबुद्ध नगर की तीनों तहसीलों—सदर, दादरी एवं जेवर—में आज संपूर्ण समाधान दिवस सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कुल 142 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही अधिकारियों द्वारा किया गया।
सदर तहसील में जिलाधिकारी ने सुनीं जनता की समस्याएँ
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए नागरिकों की शिकायतें सीधे सुनीं। सदर में कुल 08 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 02 का तत्काल निस्तारण किया गया। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनका स्पष्टीकरण तलब किया गया तथा एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।
तंबाकू मुक्त युवा 3.0 अभियान का हुआ शुभारंभ
डीएम मेधा रूपम ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तंबाकू मुक्त युवा 3.0 अभियान का शुभारंभ किया। एच.एल. इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवकांत द्विवेदी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने सभी गाँवों को तंबाकू मुक्त बनाने के लक्ष्य पर जोर दिया। तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की डॉ. श्वेता खुराना ने 100 गज की परिधि में तंबाकू की बिक्री को दंडनीय अपराध बताया और नशामुक्ति हेतु हेल्पलाइन 1933 की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
दादरी तहसील: 84 शिकायतें, 07 का तत्काल निस्तारण
दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें 84 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
जेवर तहसील: 50 शिकायतें, 02 का स्थान पर समाधान
जेवर तहसील में उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 50 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 02 शिकायतों का तुरंत समाधान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, प्रभागीय वन अधिकारी, तहसीलदार सदर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
