शनिवार, 15 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: थाना बिसरख में एडीसीपी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण !!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: थाना बिसरख में एडीसीपी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण !!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

व्यवस्था सुधार, मालखाना निस्तारण और हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली पर दिए सख्त निर्देश

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 15 नवंबर 2025

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा श्री संतोष कुमार ने शनिवार को थाना बिसरख का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीसीपी ने थाना परिसर, कार्यालय अभिलेख, विभिन्न शाखाओं एवं पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली का गहन मूल्यांकन किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, कंप्यूटर रूम, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, डाक शाखा, हवालात, मेस, बैरक तथा शस्त्रागार का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। एडीसीपी ने थाना प्रभारी और हेड मोहर्रिर को मालखाने में लंबित पड़े माल का शीघ्र एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही थाना परिसर व बैरक की साफ-सफाई तथा आगंतुकों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया।

उन्होंने लावारिस वाहनों को नियमानुसार नीलामी प्रक्रिया के अंतर्गत जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।
हेल्प डेस्क निरीक्षण के समय एडीसीपी ने स्पष्ट कहा कि—

  • पीड़ितों की तत्काल सहायता प्राथमिकता हो,
  • प्राप्त सभी शिकायतें रजिस्टर में दर्ज हों,
  • शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए,
  • महिलाओं से नियमित फीडबैक लेकर उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान किया जाए।

थाना कार्यालय में रजिस्टरों के रखरखाव की स्थिति की जांच करते हुए उन्होंने सभी अभिलेख सही, संपूर्ण और अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने थाना प्रभारी को आने वाले नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने, उनसे शिष्ट एवं संवेदनशील व्यवहार करने, तथा विवेचकों को लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एडीसीपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की हिदायत दी।।