गौतमबुद्धनगर: थाना जेवर का त्रैमासिक निरीक्षण: पुलिस व्यवस्था, साफ–सफाई, मालखाना निस्तारण और हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा, 15 नवंबर 2025
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त चतुर्थ ग्रेटर नोएडा श्री सार्थक सैंगर ने शनिवार को थाना जेवर का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर से लेकर कार्यालय अभिलेखों तक हर पहलू का बारीकी से परीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा–निर्देश जारी किए।
एसीपी द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, डाकघर, हवालात, मेस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार एवं मालखाना आदि का विस्तृत निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी और हेड मोहर्रिर को मालखाने में लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण कराने तथा थाना परिसर और बैरक में साफ–सफाई के स्तर में सुधार के निर्देश दिए। साथ ही लावारिस वाहन मामलों में प्रक्रिया के अनुरूप नीलामी सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
हेल्प डेस्कों की समीक्षा करते हुए एसीपी ने पीड़ितों की तत्काल सहायता, शिकायतों के सही पंजीकरण तथा गुणवत्तापूर्ण और त्वरित निस्तारण पर विशेष बल दिया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली महिलाओं से फीडबैक लेने और उनसे संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों और कार्यालय अभिलेखों के रखरखाव को लेकर पुलिसकर्मियों को आवश्यक सुधारात्मक दिशा–निर्देश दिए गए। एसीपी सैंगर ने थाना प्रभारी को आम नागरिकों की शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनने, मृदुभाषी व्यवहार अपनाने, तथा सभी विवेचकों को लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के प्रति सतर्क, कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार रहने की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की कार्यशैली की बेहतर छवि जनता के भरोसे और दक्षता से ही बनती है।।
