शनिवार, 15 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-126 में ACP प्रवीण कुमार की फुट पेट्रोलिंग, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-126 में ACP प्रवीण कुमार की फुट पेट्रोलिंग, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और डीसीपी/एडीसीपी नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी प्रथम श्री प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में महत्वपूर्ण बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया।

पेट्रोलिंग के दौरान उन्होंने संदिग्ध प्रतीत होने वाले वाहनों को रुकवाकर उनकी गहन चेकिंग कराई और मौके पर मौजूद लोगों व वाहन चालकों को सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए जागरूक किया।

एसीपी प्रवीण कुमार ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि पीसीआर एवं पीआरवी वाहन क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहें और पेट्रोलिंग को नियमित किया जाए, जिससे किसी भी आपराधिक गतिविधि पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और जनता से संवाद बढ़ाने के निर्देश दिए।

पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी क्रम में शहरभर में पेट्रोलिंग एवं चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे।