शनिवार, 15 नवंबर 2025

अम्बेडकर नगर :जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण।||Ambedkar Nagar:District Election Officer inspected the EVM warehouse.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगरl जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम वेयरहाउस का वाह्य निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीनों (EVM) एवं वीवीपैट वेयरहाउस परिसर में सुरक्षा मानकों, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, अग्निशमन उपकरणों आदि का अवलोकन किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम मशीनों के रख रखाव, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित रखने के दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योत्सना बंधु, परियोजना अधिकारी डीआरडीए व ईवीएम प्रभारी अनिल कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी महेश चंद्र द्विवेदी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा सहित निर्वाचन कार्यालय के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।