गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-24 पुलिस की बड़ी सफलता: एसी के तांबे के पाइप चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, स्कूटी व नकदी बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
नोएडा। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एसी के तांबे के पाइप चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का माल, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और नकदी बरामद कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना और गिरफ्तारी
दिनांक 15 नवंबर 2025 को थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम ने एफ ब्लॉक बारात घर से लगभग 50 कदम दूरी पर, सेक्टर-54 रेड लाइट की दिशा में सक्रियता के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका। पूछताछ और तलाशी में उसके पास से चोरी किया गया तांबे का पाइप और नकदी मिलते ही युवक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पंकज कश्यप पुत्र ओम प्रकाश कश्यप, निवासी ग्राम चौड़ा रघुनाथपुर, सेक्टर-22 (किरायेदार) के रूप में हुई। अभियुक्त मूल रूप से ग्राम पूरवा जैन, थाना विदुना, जिला औरैया का रहने वाला है। उसकी उम्र 27 वर्ष बताई गई है।
कई गंभीर मामलों में पहले भी रहा है गिरफ्तार
तलाशी व पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि पंकज कश्यप के खिलाफ पूर्व में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें बीएनएस, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट तथा चोरी-लूट जैसे मामले शामिल हैं। कुल 8 मुकदमों के आपराधिक इतिहास के साथ यह आरोपी पुलिस रिकॉर्ड में एक सक्रिय अपराधी के रूप में दर्ज है।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से—
- लगभग 4 किलोग्राम तांबे का एसी पाइप
- 1150 रुपये नकद
- चोरी में प्रयुक्त स्कूटी (UP16 BL 2533)
बरामद की है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल के अनुसार, आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है।।
