शनिवार, 15 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: वाहन चोरी गिरोह का सक्रिय सदस्य नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा, गैंगस्टर एक्ट में था वांछित!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: वाहन चोरी गिरोह का सक्रिय सदस्य नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा, गैंगस्टर एक्ट में था वांछित!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 15 नवंबर 2025
थाना सेक्टर-58 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले सक्रिय गैंग के एक वांछित सदस्य सारिक पुत्र जाहिद को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। अभियुक्त को पुलिस टीम ने मेट्रो स्टेशन के पास यूफ्लैक्स कंपनी के गेट के आगे सेक्टर-59 से दबोचा। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की विवेचना थाना सेक्टर-24 द्वारा की जा रही है।

कैसे देता था वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार, सारिक अपने साथियों के साथ मिलकर नोएडा व एनसीआर के विभिन्न इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करता था। चोरी की गई बाइक को गैंग सुनसान स्थानों पर छिपा देता था और बाद में उन्हें काटकर या खोलकर कबाड़ियों और अन्य लोगों को सस्ते दामों पर बेच देता था।
लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सारिक व उसके गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: सारिक पुत्र जाहिद
  • निवास: श्याम नगर, लेंटर वाली गली, चार खंभा, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

सारिक के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी और गैंग से जुड़ी गतिविधियों को लेकर कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से अधिकांश बीएनएस की धारा 303(2) के तहत थाना सेक्टर-58 नोएडा में दर्ज किए गए हैं।
उसके खिलाफ कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और कई गंभीर धाराएँ शामिल हैं।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यह कार्रवाई वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में अहम मानी जा रही है। पुलिस टीम द्वारा की गई तत्परता से एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।।