गौतमबुद्धनगर: मतदाता सूची के शुद्धिकरण पर डीएम मेधा रूपम की सख्ती, सुपरटेक सोसाइटी में पांचवें तल तक जाकर ली फीडबैक!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 13 नवंबर 2025
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की जमीनी हकीकत परखने के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने आज ग्रेटर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने माननीय काशीराम आवास सोसाइटी, सेक्टर पाई तथा सुपरटेक हाईराइज सोसाइटी में पहुंचकर अभियान की प्रगति का स्थलीय जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम मेधा रूपम स्वयं बीएलओ के साथ घर-घर पहुंचीं और सुपरटेक सोसाइटी के पांचवें तल तक जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण की वास्तविक स्थिति देखी। उन्होंने निवासियों से संवाद कर फीडबैक ली और सभी पात्र नागरिकों से अपील की कि वे अपने नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं।
जिलाधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र की नींव है, इसलिए कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीएलओ के कार्यों की सतत निगरानी की जाए ताकि गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संकलन कार्य समयबद्ध रूप से पूरा हो सके।
निरीक्षण के दौरान बीएलओ ने अभियान के दौरान आ रही समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस पर उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। साथ ही, काशीराम आवास परिसर में मूलभूत सुविधाओं की भी समीक्षा की और निवासियों द्वारा बताई गई समस्याओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
डीएम ने कहा, “लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी पात्र नागरिक न केवल स्वयं नाम जुड़वाएं, बल्कि अपने परिजनों को भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें।”
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार प्रतीक चौहान, शहर मिशन प्रबंधक शीला, निर्वाचन विभाग के अधिकारी एवं बीएलओगण उपस्थित रहे।।
