गौतमबुद्धनगर: महिलाओं को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिलाने हेतु राष्ट्रीय महिला आयोग की ‘महिला महा जनसुनवाई’ आयोजित!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
अध्यक्ष श्रीमती विजया राहटकर ने कहा—हर महिला को मिले न्याय और सम्मान, यही सर्वोच्च प्राथमिकता
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 13 नवम्बर 2025।
महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण और उन्हें न्याय दिलाने के उद्देश्य से आज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गौतमबुद्धनगर विश्वविद्यालय में ‘महिला महा जनसुनवाई’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष श्रीमती विजया राहटकर ने की। इस दौरान माननीय सदस्य श्रीमती डेलीना खोंगडुप, श्रीमती ममता कुमारी एवं श्रीमती अर्चना मजूमदार भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से प्राप्त 100 से अधिक महिला संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की गई। प्रत्येक मामले को गम्भीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना गया। अध्यक्ष श्रीमती राहटकर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ित महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकार शासन एवं प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर उत्पीड़न और साइबर अपराध जैसे मामलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री अजय कुमार, जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रूपम, डीसीपी मुख्यालय श्री रवि शंकर निम, प्रभारी डीसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती मनीषा सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान महिलाओं से उनकी शिकायतों, सुझावों और अपेक्षाओं पर विस्तार से संवाद किया गया। साथ ही उन्हें महिला हेल्पलाइन 1090, महिला सहायता डेस्क, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, साइबर अपराध से बचाव के उपाय और महिला सशक्तिकरण अभियानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।।
