गुरुवार, 13 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस ने फर्जी इंटरनेशनल पुलिस ब्यूरो चलाने वाले ठग को किया गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस ने फर्जी इंटरनेशनल पुलिस ब्यूरो चलाने वाले ठग को किया गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 13 नवंबर 2025
थाना फेस-3 पुलिस और सर्विलांस टीम सेंट्रल नोएडा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो “International Police & Crime Investigation Bureau” के नाम पर लोगों को ठग रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी अनिल कुमार मोर्य (निवासी बेलीपार, गोरखपुर), उम्र 45 वर्ष, शिक्षा एमबीए व एलएलबी, फर्जी तरीके से अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन का अधिकारी बनकर लोगों से धोखाधड़ी करता था।

आरोपी ने फर्जी लोगो, लेटर पैड, लिफाफे और दस्तावेजों के सहारे एक नकली ऑफिस बनाकर खुद को सरकारी पदाधिकारी के रूप में पेश किया। इस झांसे में आकर लोग उससे संपर्क करते और वह उनसे ठगी करता था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 डीड, 01 पासपोर्ट, “International Police & Crime Investigation Bureau” के लेटर पैड, लिफाफे, “National Bureau of Social Investigation and Social Justice” के दस्तावेज़ और अन्य फर्जी कागजात बरामद किए हैं।

आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 320/25, धारा 204/205/318/319/336/336(2)/338/339/3(5) बीएनएस, 66सी, 66डी आईटी एक्ट व 3/4 Emblems and Names (Prevention of Improper Use) Act 1950 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।।