सुल्तानपुर :
कैंडल मार्च निकाल दिल्ली बम ब्लास्ट के मृतको को दी श्रद्धांजलि।
बम ब्लास्ट की घटना सुरक्षा एजेंसियों की है बड़ी चूक : अभिषेक सिंह राणा।।
दो टूक : दिल्ली बम ब्लास्ट की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेसियों ने शहर में कैंडल मार्च निकालकर घटना में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता कैंडल जलाकर पैदल मार्च करते हुए लाल डिग्गी चौराहा, सुपर मार्केट, डाकखाना चौराहा होते हुए शहर के राजीव गांधी पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने 2 मिनट का मौन रखकर बम ब्लास्ट में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी और घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि दिल्ली लाल किला जैसे संवेदनशील स्थान पर ऐसी घटना होना चिंताजनक है। उन्होंने इसे खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा अधिकारियों की बड़ी चूक बताया है। उन्होंने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच हो और घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। वहीं उन्होंने घटना मैं मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। इस दौरान शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि दिल्ली बम ब्लास्ट की घटना बेहद शर्मनाक है घटना को लेकर देश का हर नागरिक दुखी है इसलिए भारत सरकार से मांग है कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर हौशिला प्रसाद भीम, ओम प्रकाश दुबे रामकिशोर,आरबी पांडे, आवेश अहमद,सुरेश चंद्र मिश्र, सरदार रणजीत सिंह सलूजा, हमीद रयनि, राजीव सिंह, अतहर नवाब, इकराम, मोहम्मद अतीक, जिगर पाठक, हाजी फिरोज, गुड्डू जायसवाल, शुभम रावत, राघवेंद्र सिंह, कलीम अहमद, इमरान, मनीष तिवारी, शीतल साहू,वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र मुन्नू, युवा नेता मोहित तिवारी आदि लोग शामिल रहे।।
