अम्बेडकरनगर :
C O ने भीटी थाने का किया औचक निरीक्षण,खामियां देख हुए नाराज।
अपराध व भ्रष्टाचार पर दिया जीरो टॉलरेंस की नीति का निर्देश।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के दिशा निर्देशन पर क्षेत्राधिकार भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने भीटी कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सभी पटलों और थाना परिसर का गहनता से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकार भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने मालखाना,शस्त्रागार अभिलेखागार,मेस कामकाज,कार्यालय महिला हेल्प डेस्क और महत्वपूर्ण अभिलेखों के रखरखाव सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की गहन जांच की,उन्होंने निर्देश दिया कि थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से विनम्रता पूर्वक शिष्टाचार पूर्ण व्यवहार किया जाए,उनकी समस्याओं को सुनकर निर्धारित समय अवधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया जाए,और यह सुनिश्चित किया जाए कि उनको न्याय मिला है या नहीं।इस दौरान उन्होंने समाधान दिवस,जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस की शिकायतों का निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने चेतावनी दी की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने अपराध एवं भ्रष्टाचार पर शासन की जीरो टॉलरेंस नीति का पूर्णता से पालन करने की नसीहत दी।इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों के समक्ष प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे की मुक्त कंठ से प्रशंसा की उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के बलबूते ही अभी तक प्रभारी निरीक्षक भीटी की कोई भी शिकायत सामने नहीं आई पूरे क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक भीटी के कार्यों की सराहना सुनने को मिलती है,इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसे ही प्रभारी निरीक्षक भीटी को आगे कार्य करते रहना चाहिए।इस दौरान उप निरीक्षक अमित कुमार वर्मा,उपनिरीक्षक पंकज कुमार,उप निरीक्षक ब्रह्मप्रकाश हेड कांस्टेबल लक्ष्मीकांत,राजेश कुमार सहित थाने के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
