शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

गोण्डा- फुलवारी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर 'फूड एंड गेम्स फेस्टिवल' का भव्य आयोजन

शेयर करें:
गोण्डा- शुक्रवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में फुलवारी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में धूम धाम से बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूजा मिश्रा, विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश अध्यक्ष (माताजी) रेखा द्विवेदी, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, सरिता तिवारी नगर मंडल उपाध्यक्ष भाजपा और रेडक्रॉस सोसाइटी सदस्य, सुगंध चौबे नगर मंडल मंत्री भाजपा गोंडा, ममता गोस्वामी विश्व हिंदू महासंघ उपाध्यक्ष, विद्यालय के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह और श्रीमती मालती सिंह, विद्यालय के डायरेक्टर क्रांति कुमार सिंह, विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह, सुरेश सिंह, इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, पुनीता मिश्र, रजत सोनी, विक्की सोनी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर व मां सरस्वती के चरणों में माल्यार्पण कर की।  कार्यक्रम में बच्चों के मनोरंजन के लिए विद्यालय के शिक्षकों ने विभिन्न फूड स्टॉल और गेम्स के स्टॉल लगाए जिसमें खेल स्टॉल पैसा डुबाओ इनाम पाओ, अपनी किस्मत आजमाएँ और इनाम जीतें, निशाना लगाएँ, गिलास तोड़ें, मेले में मौज-मस्ती और खाने के स्टॉल में पिज़्ज़ा और फ्रेंच फ्राइज़, इडली और नारियल चटनी, समोसा मटर, चटपटे चाट, गुलाब जामुन, भेलपुरी, दही जलेबी, गोल गप्पे के स्टॉल लगाए गए। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिकी माउस झूला और विद्यालय के संगीत शिक्षक शुभम श्रीवास्तव और दिनेश सोनी का लाइव संगीत कंसर्ट रहा। बच्चों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या, उप प्रधानाचार्य, समन्वयिका, विद्यालय व्यवस्थापिका, ऑफिस इंचार्ज और कर्मचारी उपस्थित रहे।