शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: बिसरख पुलिस का बड़ा खुलासा: ऑनलाइन बेटिंग गैंग का भंडाफोड़, 08 गिरफ्तार — फर्जी बैंकिंग नेटवर्क से करोड़ों की ठगी का खेल उजागर!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: बिसरख पुलिस का बड़ा खुलासा: ऑनलाइन बेटिंग गैंग का भंडाफोड़, 08 गिरफ्तार — फर्जी बैंकिंग नेटवर्क से करोड़ों की ठगी का खेल उजागर!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की बिसरख थाना पुलिस ने ऑनलाइन बेटिंग एप और ऑनलाइन गैमलिंग के नाम पर ठगी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 पुरुष अभियुक्तों व 1 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में फर्जी बैंक पासबुक, चैक बुक, एटीएम/डेबिट कार्ड, प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है।

गिरफ्तारी लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी, टॉवर-1 से की गई, जहां आरोपी एक टेबल पर बैठकर लैपटॉप और मोबाइल के जरिए हार–जीत की ऑनलाइन बाजी लगाते हुए पकड़े गए।

कैसे चल रहा था ऑनलाइन ठगी का खेल?

गिरोह Winbuzz नाम से गेमिंग/बेटिंग एप चलाता था। आरोपी लोगों को ज्यादा पैसा जीतने का लालच देते थे। शुरुआत में छोटी रकम जिता कर लोगों का भरोसा और लालच बढ़ाया जाता था। फिर धीरे-धीरे उनका पूरा पैसा डुबो दिया जाता था।

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि—

  • आरोपी फर्जी आईडी पर सिम कार्ड खरीदते थे
  • उन्हीं सिम पर फर्जी बैंक खाते खुलवाए जाते
  • ग्राहकों से जमा हुआ पैसा इन्हीं खातों में ट्रांसफर कराया जाता
  • कब्जे से मिली सभी पासबुक–चैकबुक–एटीएम विभिन्न फर्जी नामों से जारी थे

गिरोह के पास से बड़ी संख्या में 159 फर्जी पासबुक, 95 चैकबुक, 131 एटीएम कार्ड, 114 सिम कार्ड, 61 मोबाइल, 7 लैपटॉप, 39,670 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  1. अंकित सिंह
  2. हिमांशु
  3. चिराग जैन
  4. प्रथम मिश्रा
  5. हर्षित वर्मा
  6. अंश कुमार वर्मा
  7. नितिन बाबू
  8. कीर्ति (महिला अभियुक्ता)

सभी आरोपी जनपद इटावा के रहने वाले हैं।

मुकदमा दर्ज

थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 894/2025, धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।।