गोण्डा- यातायात माह नवम्बर 2025 के दृष्टिगत टीएसआई बलराम सिंह द्वारा एसमय स्कूल, SRP पब्लिक स्कूल, सेंट जोसफ स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, SCPM स्कूल तथा नेशनल पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता अभियान संचालित किया गया। इसके तहत विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों, वाहन चालकों एवं स्टाफ को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल बसों व वैनों के 49 वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट व सीट-बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा, वाहन फिटनेस, ओवरलोडिंग से बचाव तथा स्कूल बसों के मानक सुरक्षा प्रावधानों के पालन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित वाहन चालकों को यह भी अवगत कराया गया कि यातायात नियमों का पालन न केवल कानूनी दायित्व है बल्कि स्वयं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है साथ ही मानक अनुरूप न पाए जाने पर 7 वाहनों का चालान किया गया तथा वाहन चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।