लखनऊ :
दो टूक : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बिहार में जो खेल एसआईआर ने किया है वो पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे। सीसीटीवी की तरह हमारा’ पीपी टीवी मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा दल नहीं छल है। भाजपा बेईमान पार्टी है, हर स्तर पर बेईमानी करती है। भाजपा को कोई लोकलाज नहीं है। वह लोकराज को खत्म कर छल और बल से सत्ता पर कब्जा बनाए रखना चाहती है।
●वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को प्रचंड जीत मिली है। उन्होंने इसे मोदी जी के विकास रथ की सफलता बताया। मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता की मानसिकता बदल गई है, नीतीश कुमार ने अच्छी सड़कें और पानी जैसी सुविधाएं दीं, जिससे जीत संभव हुई। उन्होंने अखिलेश यादव और लालू प्रसाद यादव पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि यूपी में जंगलराज और बिहार में पिछली सरकार ने नुकसान पहुंचाया था।
