गौतमबुद्धनगर: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलती कार में भीषण आग, बड़ा हादसा टला!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
नोएडा। सेक्टर-150 के सामने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब नोएडा सेक्टर-44 की ओर जा रही एक कार अचानक तेज धुआँ छोड़ते हुए आग का गोला बन गई। चलते वाहन में लगी भीषण आग को देखकर राहगीरों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। समय रहते कार्रवाई होने के कारण बड़ा हादसा टल गया और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि कार एक्सप्रेसवे पर पहुंचते ही तकनीकी खराबी के चलते अचानक आग की चपेट में आ गई। आग लगने के बाद चालक किसी तरह बाहर निकल गया। फिलहाल वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।
यह घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
