शनिवार, 15 नवंबर 2025

लखनऊ :पारा क्षेत्र मे ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत,नही हुई शिनाख्त।।||Lucknow:A young man died tragically after being hit by a train in the Para area; his identity has not been established.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पारा क्षेत्र मे ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत,नही हुई शिनाख्त।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
पारा क्षेत्र के अंतर्गत भूहर रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार सुबह अचानक ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक (30) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवक का शरीर बीच से कटकर दो हिस्सों में बंट गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए
पोस्टमार्टम हाउस भेजा।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह सूचना मिली कि स्थानीय थाना पारा क्षेत्र आलम नगर से काकोरी की तरफ जाने वाले रेलवे लाइन पर आलमनगर से एक किमी की दूरी पर भुवरपुल क्रासिंग के पास एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पारा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और आस-पास जमा भीड़ से युवक की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी,मृतक युवक ने नीली जींस, सफेद शर्ट, ब्राउन रंग का अंडरवियर और भूरे रंग का बेल्ट पहना हुआ था। इन विवरणों से उसकी पहचान में मदद मिलने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक अचानक चलती ट्रेन के सामने आ गया था। घटना के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। पारा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को मृतक की पहचान के संबंध में कोई जानकारी है, तो वे थाना पारा के मोबाइल नंबर 9454403875 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर शिनाख्त हेतु मोर्चरी हाउस मे रखवा दिया गया, शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है, अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।