“गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दो दिवसीय महिला महा जनसुनवाई सम्पन्न, 120 शिकायतों पर हुई सुनवाई”!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक: गौतम बुद्ध नगर, 14 नवंबर 2025
महिलाओं की समस्याओं के त्वरित समाधान और न्याय दिलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा “राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में दो दिवसीय महिला महा जनसुनवाई का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह जनसुनवाई स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं अपनी शिकायतों के साथ पहुंचीं।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर के निर्देशानुसार आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार, ममता कुमारी और डेलिना खोंगडुप ने दोनों दिनों तक विभिन्न प्रकरणों की गहन सुनवाई की। शिकायतों में घरेलू हिंसा, कार्यस्थल उत्पीड़न, संपत्ति विवाद, विवाह से जुड़े मामले, भरण-पोषण और साइबर अपराध जैसे गंभीर विषय शामिल रहे।
सुनवाई के दौरान महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ उन्हें संवैधानिक अधिकारों, कानूनी प्रावधानों तथा आत्मनिर्भरता से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दूसरे दिन आयोग सदस्यों द्वारा कुल 120 शिकायतों का अनुश्रवण किया गया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी मामलों में शीघ्र व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण, समाज कल्याण तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।।
