शनिवार, 15 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का द्वि-पालीय प्रशिक्षण सम्पन्न!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का द्वि-पालीय प्रशिक्षण सम्पन्न!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 14 नवंबर 2025

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत दो पालियों में व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में 61-नोएडा, 62-दादरी और 63-जेवर विधानसभा के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाइजर, बीएलओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कोऑर्डिनेटर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि बीएलओ 04 नवंबर से 04 दिसंबर तक घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण और संग्रह की कार्रवाई कर रहे हैं। अभियान का उद्देश्य पात्र मतदाताओं को जोड़ना, एक ही परिवार को एक ही बूथ पर मतदान सुनिश्चित करना, शिफ्टिंग से संबंधित जटिलताओं को कम करना, डुप्लीकेसी समाप्त करना और हर बूथ-सैक्टर की शत-प्रतिशत मैपिंग करना है।

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बीएलओ और बूथ लेवल एजेंटों के बीच समन्वय सुनिश्चित करें, ताकि पुनरीक्षण प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि बीएलओ को किसी पते की खोज या अन्य किसी प्रकार की कठिनाई आए तो वे राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों से सहयोग लें, जिससे सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके।

उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे डोर-टू-डोर सर्वे करें और जहां मतदाता उपलब्ध नहीं हों, वहां तीन अनिवार्य विजिट कर सूचनाएं समय पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि बीएलओ की सहायता के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के कोऑर्डिनेटर, RWA, AOA, CREDAI, बिल्डर्स, कोटेदार, सेक्टर मजिस्ट्रेट और राजनीतिक दलों के बीएलए भी हर स्तर पर सहयोग करेंगे।
उत्कृष्ट कार्य के लिए सुपरवाइजर गौरव और बीएलओ मनीषा को सराहते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी बीएलओ और सुपरवाइजर समयबद्ध व शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करेंगे, उन्हें प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इसके बाद प्रशिक्षण सत्र में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से फॉर्म 6 व 8, अपलोडिंग प्रक्रिया, गणना प्रपत्रों में प्रविष्टियों और पुनरीक्षण से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण वंदना त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, दादरी अनुज नेहरा, जेवर अभय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।