गौतमबुद्धनगर: नोएडा थाना जारचा पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को दबोचा, मोटरसाइकिल भी बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना जारचा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त जितेंद्र उर्फ होल्दे पुत्र बिरजू उर्फ ब्रजपाल, निवासी ग्राम सैंथली थाना जारचा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त को ईंट भट्टे से करीब 100 मीटर आनंदपुर की ओर से गिरफ्तार किया। इस दौरान अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल (नं. यूपी16 बीवी 0444) भी बरामद की गई, जिसे पुलिस ने धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को ग्राम सैंथली में नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में अजयपाल व दीपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के संबंध में थाना जारचा पर मुकदमा संख्या 177/2025 धारा 103(1)/109(1)/115(2)/352/351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई गई है। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त की तलाश लंबे समय से चल रही थी और आज उसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया।
बरामदगी:
- 01 मोटरसाइकिल नंबर यूपी16 बीवी 0444
