गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, आभूषण-कार-हथियार बरामद !!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, महंगी घड़ियां, कार की फर्जी नंबर प्लेट, चोरी में प्रयुक्त कार (i10), लोहे का कटर, सब्बल और दो नाजायज चाकू बरामद किए हैं।
गिरफ्तारी पुलिस टीम ने मदर डेयरी चौराहा, सेक्टर-11 नोएडा के पास से की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान —
1️⃣ गोपाल पुत्र खेतराम, निवासी ग्राम जिरौली, बुलंदशहर (वर्तमान पता: त्रिलोकपुरी, पूर्वी दिल्ली), उम्र 39 वर्ष
2️⃣ पप्पू उर्फ रामजी लाल पुत्र पारसराम, निवासी त्रिलोकपुरी, पूर्वी दिल्ली, उम्र 55 वर्ष
3️⃣ मुकेश उर्फ टीटू पुत्र राजेश कुमार, निवासी त्रिलोकपुरी, पूर्वी दिल्ली, उम्र 46 वर्ष — के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शातिर तरीके से दिन में रैकी कर रात में वारदात को अंजाम देते थे। मौके से बरामदगी में शामिल हैं —
💎 सोने-चांदी के 08 से अधिक आभूषण (चैन, कंगन, झुमके आदि)
⌚ विभिन्न कंपनियों की 03 मर्दाना घड़ियां
🚗 i10 कार और दो फर्जी नंबर प्लेट
🔧 एक लोहे का कटर व सब्बल
💰 ₹11,400 नगद
🔪 दो नाजायज चाकू
थाना सेक्टर-24 पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 305(ए), 331(3), 317(5), 345(3) व आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से बताया गया कि इस सफलता से चोरी की कई घटनाओं के खुलासे की उम्मीद है। पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र देने की संस्तुति की गई है।।
