शनिवार, 8 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा थाना सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मारपीट के मामले में चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा थाना सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मारपीट के मामले में चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस ने मारपीट के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, दिनांक 6 नवम्बर 2025 को ग्राम लखनावली स्थित एक ऑफिस में श्यामवीर, अमित सारस्वत, प्रदीप उर्फ पप्पन और भूरा उर्फ भूपेन्द्र नामक व्यक्तियों ने वादी व उसके भाई पर गाली-गलौज करते हुए गंभीर मारपीट की थी।

घटना में दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद वादी की तहरीर पर थाना सूरजपुर में मुकदमा संख्या 640/2025 धारा 191(2)/115(2)/351(3)/333/110/117(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच में तत्परता दिखाते हुए अभियुक्तों को आज 7 नवम्बर 2025 को लखनावली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
1️⃣ श्यामवीर पुत्र जयवीर, निवासी ग्राम लखनावली, थाना सूरजपुर
2️⃣ अमित सारस्वत पुत्र हरिशंकर सारस्वत, निवासी सेक्टर-49 फरीदाबाद, हाल निवासी ग्राम लखनावली
3️⃣ प्रदीप उर्फ पप्पन पुत्र विजय, निवासी ग्राम लखनावली
4️⃣ भूरा उर्फ भूपेन्द्र पुत्र सतपाल, निवासी ग्राम अस्तौली, थाना दनकौर

श्यामवीर का आपराधिक इतिहास भी रहा है उल्लेखनीय, उसके खिलाफ पूर्व में तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज रह चुके हैं — जिनमें मारपीट, घरेलू हिंसा और जानलेवा हमले जैसी गंभीर धाराएँ शामिल हैं।

थाना सूरजपुर पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।