शुक्रवार, 7 नवंबर 2025

सुल्तानपुर :सी ओ के साथ पुलिस के जवानों ने किया रक्तदान।||Sultanpur:Police personnel along with the CO donated blood.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
सी ओ के साथ पुलिस के जवानों ने किया रक्तदान।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद अस्पताल में रक्तदान के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस के जवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, जवानों का उत्साह उस वक्त देखने को मिला जब क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ सावंत ने स्वयं रक्तदान से शिविर की शुरुआत किया, मुख्य अतिथि डाॅ. भारत भूषण सीएमओ सुल्तानपुर व विशिष्ट अतिथि डाॅ. आरके मिश्रा मुख्य चिकित्साधिक्षक मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर ने जवानों
का हौसला बढाते हुए रक्तदान से होने वाले शारीरिक लाभ के बारे में विस्तार से बताया, रक्तदान कैंप में मुख्य रूप से डाॅ. सुपर्णा दूबे, डाॅ. संजय सिंह, डाॅ. रविंद्र यादव, एलटी विजय चौधरी, देवनाथ, अनुराग पांडेय, सुशील कुमार, स्टाफनर्स संजू, अब्बास अली(संजू)कुलदीप मौजूद रहे, पुलिस के जवानों ने 30 यूनिट रक्तदान किया, क्षेत्राधिकारी सौरभ सावंत ने पुलिस के जवानों को अनुशासन और आमजन की सेवा करने का पाठ पढा़या, वही मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भारत भूषण ने कहाकि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 90दिनों में एकबार रक्तदान कर सकता है, मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.आरके मिश्रा ने जवानों को संबोधित करते हुए कहाकि इससे बड़ा दान और पुनीत कार्य दूसरा कोई नहीं है, आपके रक्त से एक अनजान व्यक्ति को जीवन मिलता है जो तमाम साधन व संसाधन से परे होता है।