गौतमबुद्धनगर: "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूर्ण होने पर गौतमबुद्ध नगर में गूंजा राष्ट्रगीत, विद्यार्थियों ने लिया स्वदेशी का संकल्प!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 07 नवम्बर 2025
राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न विद्यालयों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ से आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशन में जिलेभर के स्कूलों में एक साथ राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन और “स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को मजबूत बनाओ” का संकल्प लिया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। जिले के दयानंद इंटर कॉलेज बम्बावड़, भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रौनीजा, किसान इंटर कॉलेज पारसौल, चौधरी केसराम इंटर कॉलेज हबीबपुर, जनता इंटर कॉलेज रोजा याकूबपुर, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज दादरी सहित अनेक शिक्षण संस्थानों में हजारों छात्रों की आवाज़ों से “वंदे मातरम” गूंज उठा।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने राष्ट्रगीत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, स्वतंत्रता संग्राम में उसकी प्रेरणादायी भूमिका और बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के योगदान पर प्रकाश डाला। छात्रों और शिक्षकों ने भारत की आत्मा माने जाने वाले “वंदे मातरम” के आदर्शों पर चलते हुए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
