शनिवार, 8 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, कहा— लोकतंत्र की नींव है मतदाता सूची की शुद्धता!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, कहा— लोकतंत्र की नींव है मतदाता सूची की शुद्धता!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

फोनरवा, RWA, AOA व सहकारी आवास समितियों के पदाधिकारियों के साथ हुई अहम बैठक, जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जनभागीदारी पर दिया जोर

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 07 नवम्बर 2025।
मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को पारदर्शी, प्रभावी और जनसहभागिता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में फोनरवा, आरडब्ल्यूए, एओए व सहकारी आवास समितियों के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यह विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम एक जन अभियान है, जिसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को सहयोग दें और लोगों को जागरूक करें कि यह अभियान पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए चलाया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों की सोसाइटियों में बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण के साथ-साथ मतदाता पंजीकरण शिविर भी लगाए जाएंगे, जिससे व्यस्त नागरिकों को नामांकन, संशोधन और सत्यापन के कार्यों में सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि “मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की नींव है और प्रत्येक नागरिक का सहयोग इस दिशा में अत्यंत आवश्यक है।”

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ घर-घर जाकर योग्य नागरिकों के नाम जोड़ेंगे, अपात्र नाम हटाएंगे और आवश्यक सुधार करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों के पुनर्गठन पर विचार किया जा रहा है और सभी पदाधिकारी अपने सुझाव 10 नवम्बर तक निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

बैठक में उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, निर्वाचन विभाग के अधिकारीगण, तथा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।।