सोमवार, 17 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: बिसरख पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाला गैंग दबोचा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: बिसरख पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाला गैंग दबोचा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

तीन आरोपी गिरफ्तार, 11 वाहन और दो अवैध चाकू बरामद

दो टूक:: नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना बिसरख पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की नौ मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं। बरामद वाहन नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद से चोरी किए गए थे।

गिरफ्तारी पुलिस को मिली गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर सुपरकास्ट के पास कच्ची सड़क से की गई। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी लंबे समय से एनसीआर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

  1. विनय उर्फ छोटा राजा पुत्र धर्मेंद्र
    निवासी—ग्रीन पार्क कॉलोनी, ग्राम चिपियाना (बिसरख)
    मूल निवासी—ग्राम चांदौक, थाना जहांगीराबाद, बुलंदशहर
    उम्र—24 वर्ष

  2. विपिन उर्फ कलुआ पुत्र करनपाल सिंह
    निवासी—ग्राम नेतानगर, अनूपशहर (बुलंदशहर)
    वर्तमान पता—ग्राम चिपियाना, बिसरख
    उम्र—22 वर्ष

  3. सुमित उर्फ नेपाली पुत्र अनिल
    निवासी—रामविहार कॉलोनी, गिरधरपुर (बादलपुर)
    मूल निवासी—ग्राम हेमन्तपुर, कासगंज
    उम्र—19 वर्ष

आपराधिक इतिहास भी भारी

जांच के दौरान सामने आया कि तीनों आरोपी पहले भी चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुके हैं। नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के विभिन्न थानों में इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी में चोरी की बाइक और स्कूटी शामिल

पुलिस ने जिन 11 वाहनों को बरामद किया है, उनमें—

  • नौ स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल
  • दो एक्टिवा स्कूटी
  • तथा दो अवैध चाकू शामिल हैं।

कई वाहनों के नंबर प्लेट बदले हुए थे, जबकि कुछ बिना नंबर की पाई गईं। पुलिस के अनुसार, आरोपी वाहन चोरी करने के बाद उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे या स्पेयर पार्ट्स में तोड़कर खपा देते थे।

एनसीआर में सक्रिय था गैंग

पुलिस का कहना है कि यह गैंग नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और खरीददारों की जांच कर रही है।

पुलिस कमिश्नरेट ने कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया

मामले की जानकारी देते हुए मीडिया सेल ने कहा कि बिसरख पुलिस की टीम ने तत्परता और सतर्कता से कार्य करते हुए चोरी के गैंग को पकड़कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इससे क्षेत्र में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।।