सोमवार, 17 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में भाकियू लोकशक्ति का बड़ा ऐलान — मंगलवार को जनता संग खुद खोलेगी आगाहापुर–भंगेल एलिवेटेड रोड!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में भाकियू लोकशक्ति का बड़ा ऐलान — मंगलवार को जनता संग खुद खोलेगी आगाहापुर–भंगेल एलिवेटेड रोड!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। आगाहापुर–भंगेल एलिवेटेड रोड के उद्घाटन में हो रही लंबी देरी से नाराज़ भाकियू लोकशक्ति ने अब निर्णायक कदम उठा लिया है। संगठन द्वारा शासन–प्रशासन को दिया गया एक सप्ताह का अल्टीमेटम आज पूरा हो गया, जिसके बाद मंगलवार को आम जनता और भाकियू लोकशक्ति स्वयं इस एलिवेटेड रोड को खोलने जा रही है। इस महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर आज एक अहम बैठक आयोजित की गई।

राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान, जो क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर अपनी बेबाक आवाज और लगातार संघर्ष के लिए जाने जाते हैं, ने कहा कि डीएससी रोड पर भारी ट्रैफिक दबाव के कारण आगाहापुर–भंगेल एलिवेटेड रोड जन-हित में बनाया गया था। प्राधिकरण के अनुसार यह रोड दिसंबर 2022 में ही शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह 6 महीने से तैयार होने के बावजूद भी उद्घाटन का इंतज़ार कर रहा है।

बीसी प्रधान ने स्पष्ट कहा कि “लाखों लोग रोज़ाना इस मार्ग से गुजरते हैं। नीचे की सड़क टूट-फूटकर खस्ताहाल हो चुकी है और अधिकारी कहते हैं कि जब तक एलिवेटेड रोड चालू नहीं होगा, नीचे का काम भी नहीं शुरू होगा। ऐसे में आम जनता और व्यापारियों को और कब तक परेशान किया जाएगा?”

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या किसी जनप्रतिनिधि के माध्यम से उद्घाटन कराने का अनुरोध किया गया था, परंतु शासन से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस स्थिति को देखते हुए मंगलवार को भाकियू लोकशक्ति और स्थानीय जनता मिलकर इस रोड को खुद खोलेगी।

बीसी प्रधान ने यह भी कहा कि “यदि जनहित में बनी सड़क आम जनता के काम ही न आए तो उसका क्या महत्व? अब जनता खुद अपना रास्ता खोलेगी।”

मौके पर भाकियू लोकशक्ति के परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर, महानगर अध्यक्ष महेश तंवर, युवा महानगर अध्यक्ष राजकुमार मोनू, जोगेंद्र चपराना, अरुण गौतम, गोविंद अम्बावता, मनोज शर्मा, विजयपाल भाटी, सुधीर ठाकुर, हरि अवाना, हरेन्द्र बैसोया, विकास, दीपक गौतम, नितिन गुर्जर, विवेक, अरविन्द सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।।