सोमवार, 17 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: थाना सेक्टर-20 का त्रैमासिक निरीक्षण, एसीपी प्रथम ने दिए सख्त निर्देश!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: थाना सेक्टर-20 का त्रैमासिक निरीक्षण, एसीपी प्रथम ने दिए सख्त निर्देश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने सोमवार को थाना सेक्टर-20 का त्रैमासिक निरीक्षण किया। डीसीपी नोएडा और एडीसीपी नोएडा के पर्यवेक्षण में किए गए इस निरीक्षण के दौरान एसीपी ने थाना परिसर, कार्यालय रिकॉर्ड, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मेस, बैरक, शस्त्रागार और कंप्यूटर कक्ष का विस्तार से जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान एसीपी ने थाना प्रभारी और हेड मोहर्रिर को मालखाने में लंबित पड़े प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने, थाना परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और आगंतुकों के लिए बेहतर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। साथ ही, लावारिस वाहनों की नियमानुसार जल्द नीलामी कराने के निर्देश भी दिए।

महिला और साइबर हेल्प डेस्क की जांच के दौरान एसीपी ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को पीड़ितों की तत्काल सहायता करने, रजिस्टर में सभी शिकायतों का सही व नियमित अंकन करने और हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। महिलाओं से नियमित फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए गए।

थाना कार्यालय निरीक्षण में सभी रजिस्टरों को अपडेट और सुव्यवस्थित रखने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि थाने में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या को धैर्यपूर्वक सुना जाए और पुलिसकर्मी जनता के प्रति मृदभाषी व संवेदनशील व्यवहार अपनाएं।

एसीपी ने सभी विवेचकों को लंबित विवेचनाओं को जल्द निपटाने और पुलिसकर्मियों को सतर्कता, कर्तव्यनिष्ठा व पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के लिए सख्त रूप से निर्देशित किया।।