शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: दादरी पुलिस ने अवैध तमंचे संग युवक को दबोचा, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: दादरी पुलिस ने अवैध तमंचे संग युवक को दबोचा, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा /दादरी। थाना दादरी पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार, 13 नवंबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान अभियुक्त कपिल यादव पुत्र रणवीर सिंह यादव निवासी हंस विहार कॉलोनी, थाना कोतवाली नगर, बुलंदशहर (उम्र करीब 28 वर्ष) को ग्राम अंधपुर फूलपुर की तरफ जाने वाले रास्ते से दबोचा गया।

पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त अपने पास अवैध शस्त्र रखने का कोई वैध कारण या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।

घटना के संबंध में थाना दादरी में मु0अ0सं0 0619/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है तथा यह पता लगाया जा रहा है कि वह इस हथियार का इस्तेमाल किसी आपराधिक गतिविधि में करने वाला था या नहीं।

पुलिस का कहना है कि अवैध असलहों के खिलाफ अभियान के तहत आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।।