शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

गौतम बुद्ध नगर में निराश्रित गोवंश संरक्षण पर जिला स्तरीय समिति की अहम बैठक सम्पन्न!!

शेयर करें:


गौतम बुद्ध नगर में निराश्रित गोवंश संरक्षण पर जिला स्तरीय समिति की अहम बैठक सम्पन्न!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 14 नवंबर 2025।
डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर की ओर से मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश संरक्षण एवं गौ-आश्रय स्थलों के संचालन को लेकर जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ-साथ जनपद के सभी पशु चिकित्सा अधिकारी एवं उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

सीडीओ ने आगामी शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए सभी गौ-आश्रय स्थलों में गोवंश को ठंड से बचाने के लिए समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, हरे चारे एवं स्वच्छ पेयजल की निर्बाध उपलब्धता बनाए रखने, गौशालाओं में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने तथा जहाँ हरा चारा उपलब्ध न हो वहाँ साइलेज की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही शासनादेशों के अनुरूप अभिलेखों को पूर्णतया अद्यतन रखने पर जोर दिया गया। अवैध रूप से संचालित गो-आश्रय स्थलों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। जारचा क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा गोवंशों को पकड़कर निर्धारित गौशालाओं में सुरक्षित शिफ्ट कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया।

बैठक का उद्देश्य जिले में निराश्रित गोवंश की सुरक्षा, उनके आश्रय स्थलों के बेहतर संचालन तथा शीतकालीन चुनौतियों के बीच उन्हें सुरक्षित रखने की तैयारी को मजबूत करना रहा।।