शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर में U.P. पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर-2025 का भव्य शुभारंभ, पहले दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर में U.P. पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर-2025 का भव्य शुभारंभ, पहले दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के रिज़र्व पुलिस लाइन्स स्थित खेल मैदान में उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक वॉलीबॉल क्लस्टर (वॉलीबॉल एवं सेपक टकरा) प्रतियोगिता-2025 का आगाज़ धमाकेदार अंदाज़ में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. राजीव नारायण मिश्र (अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था) ने प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री अजय कुमार, डीसीपी लाइन श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीसीपी ट्रैफिक श्री प्रवीन रंजन, एसीपी लाइन श्री राकेश प्रताप सिंह समेत पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक सुनील भारद्वाज एवं मुख्य आरक्षी सुभाष पांचाल द्वारा किया गया।

पहले ही दिन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने मैदान में रोमांच और खेल भावना का अद्भुत संगम बना दिया।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता — पुरुष वर्ग

  • उद्घाटन मैच में मेरठ जोन ने कानपुर जोन को 2-0 से हराकर दमदार जीत दर्ज की।
  • दिन के चौथे मुकाबले में PAC पश्चिमी जोन ने PAC मध्य जोन को 2-0 से मात दी।
  • 15 नवंबर को शेष लीग मैच और क्वार्टर फाइनल खेले जाएंगे।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता — महिला वर्ग

  • उद्घाटन मैच में मेरठ जोन ने गोरखपुर जोन को 2-0 से हराया।
  • वाराणसी जोन ने प्रयागराज को 2-0 से पछाड़ा।
  • लखनऊ जोन ने बरेली को 2-0 से हराकर अपनी जीत दर्ज की।
  • कानपुर जोन ने आगरा के खिलाफ कड़ी टक्कर देते हुए 2-1 से जीत हासिल की।

सेपक टकरा — पुरुष वर्ग

  • क्वाड इवेंट का उद्घाटन मैच PAC पश्चिमी जोन के नाम रहा, जिसने बरेली जोन को 2-0 से हराया।
  • इसके बाद क्वाड एवं डबल्स इवेंट्स के लीग मैच खेले गए।
  • 15 नवंबर को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और रेगु इवेंट के लीग मुकाबले होंगे।

सेपक टकरा — महिला वर्ग

  • उद्घाटन मैच में वाराणसी जोन ने कानपुर जोन को 2-0 से पराजित किया।
  • 8 टीमें होने के कारण सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबले आयोजित हुए।
  • सेमीफाइनल मुकाबले
    • लखनऊ ने गोरखपुर को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
    • बरेली ने मेरठ को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
  • फाइनल मुकाबला
    • निर्णायक मैच में लखनऊ जोन ने बरेली जोन को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

पहले दिन के इस भव्य आयोजन ने न केवल खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाया, बल्कि टीम भावना और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन भी पेश किया।