गौतमबुद्धनगर में मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण शुरू, घर-घर सर्वे और शिविरों का आयोजन!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 09 नवंबर 2025।
भारत निर्वाचन आयोग और जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर के दिशा-निर्देशों के तहत जिले में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य तेज़ी से चल रहा है। 04 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं और मतदाताओं से दो प्रतियों में जानकारी भरकर एक प्रति हस्ताक्षरित रूप में वापस जमा करने की अपील की जा रही है, ताकि उनका विवरण समयबद्ध रूप से अद्यतन किया जा सके।
शहरी क्षेत्रों में आवागमन, नौकरी व किराए में बदलाव के कारण कई बार एक ही परिवार के सदस्य अलग-अलग मतदान केन्द्रों पर दर्ज हो जाते हैं। राजनीतिक दलों ने भी ऐसी विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। इसी को देखते हुए इस विशेष पुनरीक्षण में निवास परिवर्तन वाले मतदाताओं के नाम सही मतदान केन्द्रों पर पुनर्व्यवस्थित किए जाएंगे। नए नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 और विवरण संशोधन हेतु फॉर्म-8 बीएलओ द्वारा मौके पर ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
विशेष शिविरों का आयोजन
उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 15 नवंबर 2025 को प्रेसिडेंट स्प्रिंग मीडोज अपार्टमेंट, वेस्ट ग्रेटर नोएडा में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विशेष कैंप आयोजित होगा। इसमें नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, पते में बदलाव और अन्य संशोधनों हेतु फॉर्म-6 व फॉर्म-8 प्राप्त किए जाएंगे। कैंप में संबंधित बीएलओ, सुपरवाइजर्स और ईआरओ भी मौजूद रहेंगे।
उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा ने बताया कि ग्राम झुंडपुरा, हरौला एवं चौड़ा में 11, 12 और 13 नवंबर 2025 को विशेष कैंप लगेंगे। उन्होंने पात्र मतदाताओं से अपील की कि वे मौके पर उपस्थित होकर अपने विवरण सही-सही दर्ज कराएं, ताकि मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित की जा सके।
जागरूकता अभियान भी तेज
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुनादी, समाचार पत्रों और अन्य संचार माध्यमों से लगातार जानकारी प्रसारित की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती हर पात्र मतदाता की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है, इसलिए हर व्यक्ति को अपने नाम का समावेश सुनिश्चित करना चाहिए।।
