सोमवार, 10 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में सफाई कर्मियों की सुरक्षा पर सख्त निर्देश — राष्ट्रीय सफाई आयोग के सचिव की समीक्षा बैठक में बड़े फैसले!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: नोएडा में सफाई कर्मियों की सुरक्षा पर सख्त निर्देश — राष्ट्रीय सफाई आयोग के सचिव की समीक्षा बैठक में बड़े फैसले!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 10 नवम्बर 2025।
राष्ट्रीय सफाई आयोग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मा0 सचिव राहुल कश्यप मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर पहुंचे और सफाई कर्मियों की सुरक्षा, सम्मान व पुनर्वास को लेकर कई अहम निर्देश जारी किए। उन्होंने जनपद में पिछले महीनों में सीवर सफाई के दौरान हुई मौतों पर गंभीर चिंता जताई और जिम्मेदार एजेंसियों पर त्वरित कार्रवाई का दबाव बनाया।

सीवर में हुई मौतों की जगह का स्थलीय निरीक्षण

मा0 सचिव ने सेक्टर-115 स्थित उस सीवेज पंप स्टेशन का दौरा किया, जहाँ 18 अगस्त 2025 को दम घुटने से दो सफाई कर्मियों विकास एवं खुशहाल की मौत हुई थी। उन्होंने प्राधिकरण अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि परिजनों को एम.एस. एक्ट-2013 के तहत मुआवजा अविलंब प्रदान किया जाए।
इसके बाद उन्होंने सेक्टर-26 में उस स्थान का भी निरीक्षण किया, जहाँ नानू मंडल और कोंकुण मंडल की मृत्यु हुई थी। दोनों मामलों में प्राधिकरण को जल्द-से-जल्द आर्थिक सहायता और कानूनी लाभ उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए।

विकास भवन में समीक्षा बैठक — 2013 एक्ट के कड़ाई से अनुपालन का आदेश

निरीक्षण के बाद विकास भवन में संबंधित विभागों के साथ बैठक में मा0 सचिव ने कहा कि “हाथ से मैला ढोने का कार्य (प्रतिषेध) एवं पुनर्वास अधिनियम-2013” का अनुपालन जनपद में किसी भी स्तर पर शिथिल नहीं होना चाहिए।
उन्होंने सभी अफसरों को यह अधिनियम पढ़ने और अपने-अपने विभाग में इसकी गारंटीकृत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सभी सफाई कर्मियों का पूरा विवरण अनिवार्य

मा0 सचिव ने साफ कहा कि जनपद में काम कर रहीं सभी एजेंसियाँ व ठेकेदार अपने प्रत्येक सफाई कर्मी का विवरण—

  • पारिवारिक स्थिति
  • उत्तराधिकारी
  • बीमा, पीएफ, ईएसआई
    — संबंधित विभागों को तत्काल उपलब्ध कराएं।
    उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी सफाई कर्मी से जीवन-जोखिम वाला कार्य जबरन न कराया जाए और PPE किट सहित सभी सुरक्षा उपकरण नियमित उपलब्ध कराए जाएँ।

सीवर सफाई पूरी तरह यांत्रिक होगी — मैन्युअल सफाई पर रोक दोहराई

सचिव ने कहा कि अब सीवर, ड्रेन और नालों की सफाई पूरी तरह मशीनों व आधुनिक तकनीक से होगी। नगर निगम, प्राधिकरण और नगर पंचायतों को आवश्यक मशीनरी उपलब्ध रखने और नागरिकों के लिए टोल-फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिए गए।

मृत सफाई कर्मियों के परिजनों को शीघ्र राहत

मा0 सचिव ने स्पष्ट किया कि बीते वर्षों में जिन सफाई कर्मियों की मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को —

  • मुख्यमंत्री राहत कोष
  • स्पॉन्सर योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • तथा अन्य मुआवजा योजनाएँ
    — का लाभ तत्काल दिया जाए। किसी भी फ़ाइल में देरी स्वीकार्य नहीं होगी।

15 दिनों में रिपोर्ट मांगी, स्वास्थ्य शिविर व प्रशिक्षण के निर्देश

उन्होंने सभी विभागों से 15 दिनों के भीतर लंबित प्रकरणों की विस्तृत रिपोर्ट आयोग को भेजने को कहा।
इसके साथ ही:

  • सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
  • गंभीर बीमारी के मामलों में उपचार व्यवस्था
  • आधुनिक उपकरणों के उपयोग, गैस जांच, फर्स्ट-एड आदि पर नियमित प्रशिक्षण
    के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने अनुपालन का भरोसा दिया

मा0 सचिव ने डीएम से अलग से बातचीत कर सभी निर्देशों के सख्त पालन की अपेक्षा जताई। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जनपद में हर स्तर पर निगरानी बढ़ाई जाएगी और सभी विभागों को जवाबदेह बनाया जाएगा।

बैठक में नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, एसीपी क्राइम उमेश यादव, डिप्टी CMO डॉ. टीकम सिंह सहित नगर निकायों व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।।