गौतमबुद्धनगर: 3 साल देरी, 610 करोड़ की लागत… फिर भी उद्घाटन को तरस रही भंगेल-आगाहापुर एलिवेटेड रोड, भाकियू लोकशक्ति ने दी चेतावनी!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा।
भंगेल–आगाहापुर एलिवेटेड रोड, जिसे नोएडा की ट्रैफिक समस्या कम करने के लिए तैयार किया गया था, तीन साल की देरी के बाद आखिरकार पूरी तरह बनकर तैयार है। लेकिन निर्माण पूरा होने के छह महीने बाद भी इसका उद्घाटन नहीं हो सका, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक रोड को नहीं खोला गया, तो 18 नवंबर, मंगलवार को संगठन स्वयं जनता के लिए मार्ग खोल देगा।
भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि नोएडा की डीएससी रोड हमेशा से अत्यधिक व्यस्त मार्ग रहा है। बरौला और भंगेल में लगातार लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष 2020 में इस एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू किया था। इसे दिसंबर 2022 तक पूरा होना था और इसकी अनुमानित लागत 450 करोड़ रुपए थी।
लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण परियोजना समय पर पूरी नहीं हो सकी और निर्माण लागत बढ़कर करीब 610 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। प्रधान ने कहा कि “जनता का पैसा और समय दोनों बर्बाद हुआ है, और अब जब सड़क छह महीने से तैयार पड़ी है, तो अधिकारी यह कहकर टाल रहे हैं कि सीएम साहब को समय नहीं मिल पा रहा है।”
स्थानीय लोगों और व्यापारियों की परेशानी चरम पर है। रोज़ाना 4 किलोमीटर का सफर 10–12 किलोमीटर घूमकर करना पड़ रहा है। नीचे की सड़कें गड्ढों से भरी हैं, जिससे रिक्शा, स्कूटर और बाइक सवार कई बार हादसों का शिकार हो चुके हैं।
बीसी प्रधान ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा, “जनता की समस्या को देखते हुए या तो ऑनलाइन उद्घाटन कर दिया जाए या किसी जनप्रतिनिधि को जिम्मा दे दिया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो 18 नवंबर को हम स्वयं सड़क खोल देंगे, क्योंकि यह जनता के हित में है।”
इस मौके पर भाकियू लोकशक्ति के परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर, महानगर अध्यक्ष महेश तंवर, युवा महानगर अध्यक्ष राजकुमार मोनू, हरेन्द्र बैसोया, हरि अवाना, जोगेंद्र चपराना, अरुण गौतम, गोविंद अम्बावता, मनोज शर्मा, बन्टी सोलंकी, विजयपाल भाटी, जीतपाल तंवर, शंभु, फिरोज़ आलम, विकास, दीपक, नितिन गुर्जर, विवेक बरहेला, अरविंद सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।।
