रविवार, 16 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में बिल्डरों के खिलाफ भड़का गुस्सा, सोसाइटी वासी सड़कों पर!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में बिल्डरों के खिलाफ भड़का गुस्सा, सोसाइटी वासी सड़कों पर!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: यूपी की शो-केस सिटी कहे जाने वाले नोएडा में बिल्डरों के खिलाफ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सेक्टर–134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में रविवार को एक बार फिर आक्रोशित सोसाइटी वासी सड़क पर उतर आए।

वासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, जबकि मूलभूत सुविधाओं का बुरा हाल है। सुरक्षा बिल्डर द्वारा मनमाना शुल्क वसूलने के बावजूद सोसाइटी में साफ-सफाई, लिफ्ट, क्लब, पार्किंग, सुरक्षा सहित अन्य सुविधाएँ बदहाल हैं।

प्रदर्शनकारियों ने बिल्डर पर उत्पीड़न और आर्थिक शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सोसाइटी की हालत जर्जर हो चुकी है और किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है। आक्रोशित वासियों ने बिल्डर कार्यालय के बाहर “सुरक्षा बिल्डर नोएडा छोड़ो” जैसे नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

वासियों ने बताया कि जेपी इंफ्राटेक ग्रुप के नीलाम होने के बाद इस सोसाइटी को सुरक्षा बिल्डर ने टेकओवर किया था, लेकिन आने के बाद से स्थिति और खराब हो गई है। मेंटेनेंस बढ़ा दिया गया, अतिरिक्त शुल्क थोप दिए गए, लेकिन सुविधाएँ दिन-ब-दिन घटती जा रही हैं।

लोगों का कहना है कि उनकी शिकायतें सुनने वाला कोई नहीं है, और बिल्डर की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदर्शनकारी वासियों ने जिले के प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि सोसाइटी को राहत मिल सके और बिल्डरों की मनमानी पर रोक लगे।

नोएडा एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में रहने वाली हजारों की आबादी इस समस्या से जूझ रही है और जल्द ही यह मामला बड़े स्तर पर भी उठ सकता है।