रविवार, 16 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: भंगेल सीएचसी में टीबी मरीजों को मिली पोषण पोटली, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाया जागरूकता अभियान!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: भंगेल सीएचसी में टीबी मरीजों को मिली पोषण पोटली, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाया जागरूकता अभियान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक;; भंगेल, नोएडा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर डॉ. नरेंद्र कुमार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगेल में रहम फाउंडेशन द्वारा टीबी मरीजों के लिए पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यतेंद्र सिंह, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. आर.पी. सिंह सहित आभास कंसल, प्रतीक भार्गव, रवीन्द्र राठी, रजनीश और खेमराज मौजूद रहे।

आयोजन के दौरान करीब 50 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. आर.पी. सिंह ने उपस्थित मरीजों को टीबी के लक्षण, बचाव, समय पर जांच और पूरी अवधि तक दवा सेवन के महत्व के बारे में विस्तार से जागरूक किया। उन्होंने कहा कि टीबी का समय पर उपचार और दवा का पूरा कोर्स पूरा करना अत्यंत जरूरी है, ताकि रोग पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।

कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी मरीजों के पोषण स्तर को बेहतर बनाना और रोगमुक्ति की प्रक्रिया को तेज करना रहा।।