रविवार, 16 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-98 में स्काईमार्क बिल्डिंग के पास गैस पाइपलाइन फटी, मचा हड़कंप!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-98 में स्काईमार्क बिल्डिंग के पास गैस पाइपलाइन फटी, मचा हड़कंप!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा ब्रेकिंग…
नोएडा के सेक्टर-98 स्थित स्काईमार्क बिल्डिंग के पास आज अचानक IGL की गैस पाइपलाइन फटने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, सड़क के नीचे खुदाई का काम चल रहा था, इसी दौरान मशीन के टकराने से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई और गैस का तेज़ रिसाव शुरू हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर लोगों को सुरक्षित दूरी पर हटाया। साथ ही IGL की तकनीकी टीम ने पहुंचकर गैस सप्लाई को तुरंत बंद करवाया और पाइपलाइन को दोबारा जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है।

दमकल विभाग संभावित आग की आशंका को देखते हुए लगातार निगरानी कर रहा है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, जबकि मौके पर सुरक्षा एहतियात को बढ़ा दिया गया है।

घटना के चलते कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा, हालांकि स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है।