शुक्रवार, 7 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भीषण आग — राइस चौक के पास झुग्गियां जलकर खाक!! 🔥

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भीषण आग — राइस चौक के पास झुग्गियां जलकर खाक!! 🔥

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के राइस चौक के पास बनी झुग्गियों में अचानक लगी भीषण आग से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पल भर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और 12 से अधिक झुग्गियां जलकर पूरी तरह खाक हो गईं।

आग लगने के बाद घना धुआं पूरे इलाके में फैल गया, जिससे आस-पास के लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडरों में धमाके की आवाजें भी सुनाई दीं, जिससे आग और तेजी से फैल गई। हालांकि, अब तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

यह हादसा बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग लगने के सटीक कारणों की जांच में जुटी हैं।

ठंड की शुरुआत के साथ ही ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर आग ने कहर बरपाया, जिससे गरीब परिवारों का आशियाना राख में तब्दील हो गया।।