रविवार, 2 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा: प्रेम-प्रसंग में की गई हत्या का पर्दाफाश, एमआर युवक गिरफ्तार — अवैध पिस्टल और मोबाइल बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा: प्रेम-प्रसंग में की गई हत्या का पर्दाफाश, एमआर युवक गिरफ्तार — अवैध पिस्टल और मोबाइल बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना बादलपुर पुलिस ने महज दो दिन में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹25,000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

घटना 31 अक्टूबर की है, जब बादलपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में मिला था। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान महिपाल (45) पुत्र बुद्धा निवासी बम्बावड़, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई। घटना के खुलासे के लिए छह पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी बादलपुर के नेतृत्व में 2 नवंबर को धूम बाईपास अंडरपास के पास से आरोपी दीपक गोस्वामी पुत्र अशोक, निवासी मेरठ (वर्तमान में सूरजपुर, नोएडा में रह रहा था) को गिरफ्तार किया गया। दीपक बी-फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है और वर्ष 2022 से एक कंपनी में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) के रूप में कार्यरत था।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह मृतक महिपाल की बेटी से शादी करना चाहता था, लेकिन परिजनों के इनकार और लड़की की शादी अन्यत्र तय होने से वह आक्रोशित हो गया। पिछले डेढ़ महीने से वह महिपाल की गतिविधियों पर नजर रख रहा था और 31 अक्टूबर को अकेला देखकर गोली मारकर हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए उसने मृतक का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 310/2025 धारा 103(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की है।

बरामदगी:

  • अवैध पिस्टल (.32 बोर) मय मैगजीन
  • तीन जिंदा कारतूस
  • दो मोबाइल फोन (वीवो और आईफोन)
  • मोटरसाइकिल (UP16 DK 0265)