शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में दमघोंटू हवा! AQI ‘बेहद खराब’ स्तर पर, लोगों की साँसें हुई भारी!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में दमघोंटू हवा! AQI ‘बेहद खराब’ स्तर पर, लोगों की साँसें हुई भारी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: दिल्ली-NCR में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुँच गई। कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया कि लोगों का खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया। राजधानी के अशोक विहार, बवाना और जहांगीरपुरी में AQI ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं, गाजियाबाद और नोएडा में भी हवा ‘बहुत खराब’ स्तर पर बनी हुई है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ गए हैं।

नोएडा में प्रदूषण का कहर

शहर के कई सेक्टरों में AQI लगातार 350–400 के बीच दर्ज किया गया, जो वायु गुणवत्ता के बेहद खराब और खतरनाक स्तर को दर्शाता है।

  • सेक्टर 125 – AQI 384, सांस लेना हुआ मुश्किल
  • सेक्टर 116 – AQI 380, हालात बेहद खराब
  • सेक्टर 62 – AQI 359, हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में
  • सेक्टर 1 – AQI 383, लोगों को घर में रहने की सलाह
  • ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-3 – AQI 375
  • नॉलेज पार्क-5 – AQI 374, वायु गुणवत्ता बेहद चिंताजनक

लगातार खराब होती हवा ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस/दिल संबंधी रोगियों को विशेष सावधानी बरतने तथा बाहरी गतिविधियों को सीमित रखने की सलाह दी है।

प्रशासन की ओर से भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल NCR में दमघोंटू हवा से राहत के आसार कम दिखाई दे रहे हैं।