शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: दनकौर में नकली शराब कांड का भंडाफोड़, कम्पोजिट मदिरा दुकान सील!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: दनकौर में नकली शराब कांड का भंडाफोड़, कम्पोजिट मदिरा दुकान सील!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में गुरुवार देर रात आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब बेचने के संगठित खेल का पर्दाफाश किया। झाझर रोड स्थित कम्पोजिट मदिरा दुकान पर छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि यहां शराब की बोतलों में पानी मिलाकर ग्राहकों को बेचा जा रहा था। दुकान में मौजूद बोतलों की जांच की गई तो कई पैकिंग और सील संदिग्ध पाई गईं, जिसके बाद पूरे मामले ने बड़ा रूप ले लिया।

छापेमारी के समय पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दुकान मालिक समेत कुल तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। आरोपियों पर लंबे समय से ग्राहकों को नकली शराब देकर भारी मुनाफा कमाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह ब्रांडेड शराब की खाली बोतलें इकट्ठा करता था और उनमें पानी मिलाकर उन्हें दोबारा पैक कर बेच देता था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए आबकारी विभाग ने मदिरा दुकान को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से सील कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि बरामद बोतलों और सैंपल्स को फॉरेंसिक जांच हेतु भेजा जा रहा है, ताकि मिलावट के स्तर की पुष्टि की जा सके।

आबकारी विभाग और पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही हैं कि क्या इस दुकानदार का किसी बड़े नेटवर्क से संबंध है और इलाके में कहीं और भी इसी तरह की गतिविधि तो नहीं चल रही। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शराब में मिलावट जैसी गंभीर अपराध पर किसी भी स्थिति में ढिलाई नहीं बरती जाएगी और ऐसे कारोबार में शामिल लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दनकौर क्षेत्र में इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और कार्रवाई की सराहना की है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आगे भी इसी तरह के निरीक्षण और औचक छापेमारी लगातार जारी रहेंगी।।