अम्बेडकरनगर :
पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार,भेजा जेल।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के थाना महरुआ पुलिस टीम दो वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के दिशा निर्देशन तथा क्षेत्राधिकार भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर के नेतृत्व में महारुआ पुलिस ने दो वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। महरुआ थाना क्षेत्र के मंशापर निवासी जैसराज ऊर्फ जैसराम पुत्र जहूरी को गिरफ्तार किया है।जो गंभीर मुकदमे में आरोपी हैं और न्यायालय से जमानत पर बाहर हैं। वही दूसरा वारंटी ग्राम सुभाकारपुर थाना क्षेत्र महरुआ राजेश पुत्र रामजियावन जिनके ऊपर महरुआ थाने पर मुकदमा पंजीकृत है जो न्यायालय से जमानत पर बाहर चल रहे हैं।थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर ने बताया की दोनों वारंटियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
