अम्बेडकरनगर :
विद्युत कर्मियों ने निकाली जागरूकता यात्रा।
उपभोक्ताओं से बिल जमा कर भारी छूट पाने की अपील।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर मे बिजली बिल राहत योजना 2025 अंतर्गत शुक्रवार को नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में विजली विभाग द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें उपखंण्ड अधिकारी तेंदुआईकला कुमार अनिकेत जेई रमेश यादव के तत्वावधान में विधुत कर्मियों ने नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में जागरूकता यात्रा निकाली जिसमें लोगो ने कस्बे के अंदर बाजारों में जाकर लोगों को योजना की जानकारी दिए और बाजारवासियों से विद्युत् विल जमा करने हेतु अपील किए एसडीओ कुमार अनिकेत ने बताया की उक्त योजना तीन चरणों में लागू होगी
पहला चरण 1 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक ब्याज पर 100% छूट + मूलधन पर 25% छूट
दूसरा चरण 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक ब्याज पर 100% छूट + मूलधन पर 20% छूट
तीसरा चरण 01 फरवरी 2026 से 29 फरवरी 2026 तक ब्याज पर 100% छूट + मूलधन पर 15% छूट दी जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि Theft केस के सम्बन्ध में जिन उपभोक्ताओं पर FIR दर्ज है उनके मामलों में भी 50% तक की राहत दी जाएगी, जो योजना को और लाभकारी बनाएंगी। उक्त मौके पर अमरेंद्र त्रिपाठी टीजी2 अनिरूध्द मौर्य टीजी 2 हनुमान टीजी 2 पिंटू सिंह, प्रदीप, अमन, शनी, लक्ष्मीकांत, उमेश पांण्डेय, रामकेश, अजीत सहित आदि संविदा कर्मी और विद्युत् सखी मौजूद रही।
