शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

लखनऊ :पति पत्नी का बिवाद पहुंचा थाने,रिपोर्ट दर्ज।।||Lucknow:A dispute between husband and wife reached the police station, and a report was filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पति पत्नी का बिवाद पहुंचा थाने,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के वृन्दावन योजना मे रहने वाले पति पत्नी का आपसी बिवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने पहुच गया और पत्नी ने पति के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराया।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 18 निवासी आरती राना पत्नी अरविन्द कुमार स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि 2022 में अरविन्द कुमार S/O बल्देव प्रसाद से विधि विधान पूर्व विवाह हुआ था अरविन्द पढ़ाई की तैयारी की बात कहकर घर से बाहर जाते है इनका दूसरी औरतों से भी सम्बन्ध होने आशंका है। इसी सम्बन्ध मे मैने दिनांक 20.10.25 को समय लगभग 9.30 बजे पूछा तो गाली गलौज देकर लात घूसो व थप्पडों से खूब मारा पीटकर सारा समान घर से बाहर फेका दिया और पीडिता को घर से निकाल दिया। मारपीट से काफी अन्दरुनी चोट आयी है।
फिलहाल पीजीआई पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।