शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

अम्बेडकरनगर :समाज सेवको ने एसआईआर के काम लगे बीएलओ टीम का किया सहयोग।||Ambedkar Nagar:Social workers assisted the BLO team engaged in SIR work.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर  :
समाज सेवको ने एसआईआर के काम लगे बीएलओ टीम का किया सहयोग।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद मे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में (SIR) उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशों पर विशेष तेजी से कार्य किया जा रहा है जहां सरकारी अमला जी जान से कार्य को गति देने में तथा निश्चित समय में कार्य करने पर जूझ रहा है,तो वही आम जनमानस भी तथा तमाम राजनीतिक पार्टियों के लोग भी इसमें अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के विधानसभा कटेहरी के विधानसभा सचिव कृष्ण मुरारी सिंह अपनी पूरी टीम के साथ दर्जन भर बूथों पर भ्रमणशील रहकर मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में लगे बूथ लेवल अधिकारियों का सहयोग करते देखे गए। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग करना तथा कोई भी व्यक्ति छूटने न पाए इसका ध्यान देना इसी प्रकार का दिशा निर्देश हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से भी प्राप्त हुआ है।जिसके क्रम में हम सभी लोग अपने विधानसभा में भ्रमणशील रहकर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान में अपना सहयोग दे रहे हैं।और कोई भी व्यक्ति मताधिकार से वंचित न रहे इसका विषय ध्यान दिया जा रहा है।इस दौरान विधानसभा सचिव कृष्ण मुरारी सिंह के साथ जोन प्रभारी दलसिंगर यादव,समर्पित कार्यकर्ता जगदंबा यादव समर्पित कार्यकर्ता शैलेंद्र वर्मा तथा वरिष्ठ समाजवादी नेता डॉक्टर रामधन यादव सहित आधा दर्जन से अधिक लोग पूरे विधानसभा क्षेत्र में भ्रमणशील बने रहे।